Thursday, May 10, 2012

एक पैगाम ..तुम्हारे नाम






दिल की खुशियों में शरीक हो तुम ..
हर दर्द का मरहम हो तुम 
साधों को पंख मिले हैं तुमसे ..
सपनो को जीने की प्यास जगी है 
हौसले जिंदा हैं तुमसे..
उम्मीदें भी इसलिए सांस ले रही हैं कि तुम साथ हो .
               ...................
कांधों  पर जब तुम्हारा हाथ महसूस किया तो लगा सारा आसमान खुल गया है ...उड़ सकते हैं हम साथ साथ ...........................जब हाथ पकड़ा तुमने तो नंगे पाँव जलते मरुस्थल पार कर लिए .........................खुशियों के तिनके ऐसे बांटे जैसे खज़ाना बांटता हो कोई .साथ मिल के छोटी सी खुशी से भी कायनात भर दी ..एक बार नहीं जाने कितनी बार ....................................................
मेरे  दर्द के आँचल की कोर में जब तुमने अपने दर्द की कोर बांधी तो दर्द बढ़ा नहीं ..कितना हल्का हो गया ......
...............सुनो _____ यूँ ही साथ रहना हरदम  :)



Tuesday, April 24, 2012

याद के टापू




रोज़ हर रोज़ ..बेनाम पते पर खत डाले ..सोचा, मज़मून अपनी शिद्दत की वजह से मंज़िलों तक पहुँच जाएगा ...पर, सोचा हुआ सच होता है कभी ...रूह की चिट्ठी पर तो साफ़ साफ़ लिख दिया उसका पता ...गहरे अक्षरों से खोदकर ...लेकिन मंज़िलें रवाना हो गयीं पता बताए बगैर ....रूह की चिट्ठी कहाँ डालती ...रख ली अपने पास ..........................................................
बरस बीते, जुग बीते ....दरिया बूढ़ा नहीं हुआ ...अलबत्ता याद के टापू उग आए उसके बीच ....किनारों ने कितने ही अफ़साने दरिया के पानियों पर लिख कर बहा दिए ...पर वो, समंदर तक पहुंचे ही नहीं ..............................................
कभी तो कोई बीज ...कोई अफ़साना..समंदर तक पहुंचेगा ....उगेगा साहिलों पर ....छू लेगा उस किनारे का पांव ...जिसे पुल बनाकर छुआ नहीं जा सका ...


Monday, April 9, 2012

यादों के पोस्टर




"वही रास्ते ...वही रहगुज़र ...वही मरहले ..वही कारवां .......
वही मोड थे ...कुछ खड़े हुए ...वही मुन्तजिर सी मेरी नज़र 
थे उसी मुकाम पे कदम मेरे...जहां खो गए थे तुम कभी............."

उन सब दोस्तों के नाम ...मेरा पैगाम 
जो आज साथ नहीं हैं .....

जाने  कितने लम्हे समेट लाई हूँ अपनी बाँहों में ...
सबको  सहलाऊंगी..स्पर्श से जिलाऊंगी ...
इसी  बहाने जी जाऊं, शायद !